रांची : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां रेस है. नेता व विधायकों का दूसरी पार्टियों के नेताओं के ऊपर आरोप लगाने का भी सिलसिला जारी है. ऐसा ही एक मामला साहेबगंज का है, जहां झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य नजरूल इस्लाम ने पीएम मोदी पर 400 फीट नीचे गाड़ देने की टिप्पणी की थी. जिसको लेकर मंगलवार को बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर नजरूम इस्लाम के टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि झारखंड के सत्तापक्ष की पार्टी के नेता देश के प्रधानमंत्री पर ऐसी सोच रखते हैं और ऐसा बयान देते हैं जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है.
राजधर्म नहीं निभा रहे चंपाई सोरेन -प्रतुल नाथ
प्रतुल ने कहा कि महागठबंधन प्रधानमंत्री मोदी की हत्या करने की साजिश रच रही है. उन्होंने झामुमो नेता नजरूल का वीडीयो दिखा कर झामुमो से स्पष्टीकरण मांगा है कि उनके नेता के इस बयान पर झामुमो का क्या स्टैंड है. उन्होंने कहा कि झामुमो एवं अन्य विपक्षी दल जगह-जगह पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान देते चल रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी अब तक नजरूल इस्लाम के बयान पर कोई संज्ञान नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि नजरूल पीएम पर इस तरह का बयान देने के बाद भी अभी तक खुलेआम क्यों घूम रहा है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन राजधर्म नहीं निभा रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री के ऊपर इस तरह का बयान देने वाले को अब तक गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए था. बीजेपी ने नजरूल इस्लाम को जल्द जल्द से गिरफ्तार करने की मांग की है.