रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया और उन्हें पूछताछ के लिए एजेंसी के कार्यालय पहुंचने को कहा। हालांकि, सोरेन एजेंसी के कार्यालय नहीं पहुंचे, इसके बजाय आदिवासियों के एक कार्यक्रम में सिरकत करने छत्तीसगढ़ पहुंच गए। इसके बाद से राज्य की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है।
सोमवार को जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने रांची के नामकुम प्रखंड कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर, यूपीए कार्यकर्ताओं ने भी राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग का आरोप लगाया।