जामताड़ा : भाजपा ने जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी पर खुलेआम पैसे बांटकर वोटर्स को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. भाजपा के स्थानीय नेता वीरेंद्र मंडल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाया. कहा विधायक ने मंगलवार रात नारायणपुर प्रखंड के रजवारडीह गांव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए ग्रामीणों के बीच पैसे बांटे और झामुमो प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. स्थानीय कार्यकर्ता मुकेश तिवारी ने जब इसका विरोध किया तो विधायक ने अपने अंगरक्षकों को उसे मारने को कहा. अंगरक्षकों ने मुकेश तिवारी पर हथियार तान दिया तो वह वहां से भाग गया. इसके बाद जब वो भागने लगा तो विधायक ने अपनी गाड़ी से उसका पीछा कर उसे कुचलने का प्रयास किया. विधायक की गाड़ी कार्यकर्ता के पांव पर चढ़ गई जिससे उसके पांव की हड्डी टूट गई है. इसकी लिखित शिकायत नारायणपुर थाने में की गई है.
विधायक के आरोप बेबुनियाद : वीरेंद्र मंडल
वहीं विधायक की ओर से भी थाने में आवेदन दिए जाने के सवाल पर वीरेंद्र मंडल ने कहा कि यह सरासर बेबुनियाद है. उन्होंने खुद ही सारे घटना को अंजाम दिया और खुद ही आवेदन देकर खुद को साफ-सुथरा बताने का प्रयास कर रहे हैं. वीरेंद्र मंडल ने प्रशासन पर भी आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन वर्तमान राज्य सरकार के दबाव में काम कर रही है. इसका परिणाम है कि हर क्षेत्र में खुलेआम पैसे का आवागमन और आदान-प्रदान हो रहा है.
हर चौक-चौराहे पर चले सघन जांच अभियान
उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि अभी चुनाव में तीन दिन बाकी है और इस दरम्यान हर मुख्य चौक-चौराहों पर सघन जांच अभियान चलना चाहिए, ताकि भारी मात्रा में पैसों का लेनदेन नहीं हो सके. मंडल ने कहा कि विधायक के खिलाफ हमलोग भारतीय चुनाव आयोग, राज्य चुनाव आयोग और इससे संबंधित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी से लिखित शिकायत करेंगे, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न घटे.