रांची: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी की महिला विरोधी मानसिकता सामने आ गई है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा मंईयां सम्मान योजना के विरोध में है. यह राज्य की 50 लाख महिलाओं की आर्थिक मजबूती के लिए सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा को महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान पसंद नहीं है. जब से मंईयां सम्मान योजना शुरू हुई है, भाजपा इसके खिलाफ है. यह योजना राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए है, लेकिन भाजपा इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.
भाजपा के कार्यक्रम में भी ली गई बसें
उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार पर भी आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यक्रमों के लिए बार-बार स्कूली बसों और स्कूल परिसरों का उपयोग किया गया. लेकिन अब भाजपा नेताओं को सरकार की इस योजना पर आपत्ति है. शांति ने भाजपा नेताओं से पूछा कि क्या यह पहली बार है जब स्कूली बसों का इस्तेमाल किया गया है. पूर्व की भाजपा सरकार ने कितनी बार ऐसा किया था. सोनाल शांति ने कहा कि महागठबंधन सरकार के तहत मंईयां सम्मान योजना ने निर्धारित लक्ष्य को एक माह से भी कम समय में पूरा किया. इस वजह से भाजपा को अपने भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के विरोध के मुद्दे जनता द्वारा पूरी तरह से नकारे जा चुके हैं. भाजपा नेताओं को अपनी विरोध की राजनीति छोड़कर सकारात्मक दिशा में काम करना चाहिए. सोनाल शांति ने किशोरी समृद्धि योजना, मंईयां सम्मान योजना और वृद्धावस्था पेंशन की उम्र सीमा कम करने जैसे फैसलों की सराहना की.