JoharLive Team

रांची। भाजपा नेत्री सह किंग लैंड एकेडमी स्कूल की प्रिंसिपल आरती देवी और बेटे रितेश हत्याकांड का आरोपी आशीष घोष उर्फ आशुतोष पिता शिशिर घोष पुलिस को चकमा देकर भाग गया। रिम्स के आईसीयू वार्ड से कैदी आशीष शुक्रवार की सुबह ड्यूटी में तैनात सिपाही को चकमा देकर भागा है। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से रिम्स इलाज कराने कैदी को लाया गया था। कैदी आशीष पर दोहरे हत्या का आरोप है। कैदी आशीष की सुरक्षा में जेल के दो सिपाही भी तैनात थे। कैदी के भागने की सूचना घंटों बाद बरियातू थाना प्रभारी संजीव कुमार को मोबाइल पर दी गयी। सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय भी मामले की जांच करने पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस को कैदी आशीष के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। सभी अपने स्तर से कैदी की खोजबीन कर रहे है। वहीं, कुछ टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

कैदी को जेल में लगातार आता था चक्कर

पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि कैदी आशीष घोष को जेल में रहने के दौरान कई दिनों से चक्कर आ रहा था। जेल अस्पताल में इलाज के बाद सेहत बेहतर नहीं होने के कारण रिम्स रेफर किया गया था। रिम्स में डॉ विद्यापति के वार्ड में इलाज चल रहा था। जहां से उसे आईसीयू में गुरुवार को शिफ्ट किया गया था। आईसीयू में शुक्रवार की सुबह बाथरूम जाने के बहाने सिपाही को चकमा देकर रिम्स परिसर से भाग गया।

दोहरे हत्याकांड में जेल गया था आशीष

सदर डीएसपी डीके पांडेय के अनुसार रिम्स से फरार कैदी आशीष घोष दोहरे हत्याकांड का आरोपी है। इस मामले में आशीष के अलावा कर्रा रोड निवासी राजेश कुमार भगत उर्फ गुड्डू और राहुल कुमार सिंह भी जेल गया था। बरियातू थाना क्षेत्र में भाजपा नेत्री सह किंग लैंड एकेडमी स्कूल की प्रिं्रसिपल और उनके गोद लिए बेटे की हत्या तीनों से मिलकर की थी। हिल व्यू रोड स्थित स्कूल की प्रिंसिपल आरती देवी और उनके गोद लिए बेटे आठ वर्षीय रितिश की हत्या हुई थी। स्कूल में सबसे पहले पहुंचने वाली स्कूल की दाई ने दोनों मां और बेटे के शव को देखा था। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता भी मौके पर पहुंचे थे।

Share.
Exit mobile version