जमशेदपुर: जेएनएसी, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर पालिका के विरोध में भाजमो ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं इसे लेकर शुक्रवार को भाजमो जमशेदपुर महानगर ने धालभूम एसडीओ को ज्ञापन सौंपा. जिसमें शहर की बिगड़ती स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की गई. उन्होंने एसडीओ से कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. बता दें कि भाजमो जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा.
क्या है ज्ञापन में
ज्ञापन में कहा गया कि पिछले 8 सिंतबर, 2023 को उपायुक्त महोदय को एक ज्ञापन दिया गया था. जिसमें बताया गया था कि तीनों नगर निकाय (जेएनएसी, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर पालिका) के क्षेत्र में साफ-सफाई से संबंधित कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. साथ ही इसके कारणों से भी उन्हें अवगत कराया.
इन समस्याओं से कराया अवगत
- तीनों नगर निकाय में जल जमाव के कारण डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ रहा
- रोकथाम के लिए न तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है और न ही एंटी लार्वा दवा का छिड़काव
- तीनों नगर निकाय के क्षेत्र में सफाई की स्थिति बहुत दयनीय
- नालें की सफाई नियमित नहीं हो रही
- नाले का कचरा निकालकर रख दे रहे रोड के बगल में
- तीनों नगर निकाय के साफ-सफाई के लिए संवेदक नहीं कर रहे सफाई कर्मचारियों का पदस्थापन
- पर्यवेक्षक कई महीनों से भुगतान नहीं होने की कर रहे बात
- टीएसयूआईएल (जुस्को) के द्वारा भी टाटा कमांड क्षेत्र से सटे बस्तियों में जेएनएसी के सफाई कर्मचारी नहीं जाते
- घर-घर कचड़ा उठाव तथा नाली/नाला को साफ करने की व्यवस्था की जाए
- टाटा कमांड क्षेत्र में टीएसयूआईएल की तर्ज पर सफाई शुल्क बिजली के बिल में ही जोड़ कर लिया जाए
- जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में सड़क के किनारे भवन निर्माण सामग्री पर कार्रवाई हो