जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने जमशेदपुर शहर में मूलभूत सुविधाओं को लागू करवाने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही मूलभूत सुविधाओं को जमशेदपुर में जल्द बहाल करवाने की मांग को लेकर एक पत्र जिला के उपयुक्त को सौंपा गया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों पुरुष-महिला नेता एवं कार्यकर्ता साकची पुराना कोर्ट गोलम्बर से जुलूस के रूप में चलकर उपयुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां जोरदार प्रदर्शन किया गया।
जेएनएसी पर लापरवाही का आरोप
सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के सभी अधिकारी काम में लापरवाही बरत रहे हैं। सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। जिसका नतीजा शहर के बस्ती इलाकों में नाली जाम की समस्याएं, डेंगू का कहर, बिजली की चरमराई व्यवस्था से शहरवासी परेशान है, मगर अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंग रहा है, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द सभी व्यवस्था को विभाग दुरुस्त नही करेगा तो आगे भारतीय जनतंत्र मोर्चा उग्र आंदोलन के तहत जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी और उपयुक्त कार्यालय का गेट में पार्टी कार्यकर्ता तालाबंदी करने का काम करेंगे।