रांची। बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एदलहातु में टोंटे चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने बिट्टू खान नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना देर शाम करीब 6.30 बजे की है। अपराधियों की गोली से मारा गया बिट्टू खान मृतक कालू लामा की हत्या से पूर्व रेकी में नाम आया था। बिट्टू की हत्या से स्पष्ट हो गया है कि गैंगवार में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद बरियातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
बरियातू का एदलहातु क्षेत्र अपराधियों का गढ़ है। बरियातू पुलिस सिर्फ नाम की खानापूर्ति के लिए पेट्रोलिंग करती है। इस इलाके में अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। छह माह पूर्व ही एदलहातू पहाड़ के पास शाम के समय अपराधियों ने धवन नामक युवक की गोली मारकर हत्या किया था।