Ranchi : बीआईटी मेसरा अपना 33वां दीक्षांत समारोह एक अक्तूबर को मनायेगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैँ. समारोह जीपी बिरला ऑडिटोरियम में होगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि इंफोसिस के को-फाउंडर पद्मभूषण सेनापति कृष गोपालकृष्णन होंगे. जो संस्थान के 17 गोल्ड मेडलिस्ट को डिग्रियां प्रदान करेंगे. समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन होंगे. कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. इस वर्ष पहली बार संस्थान के सात कैंपस बीआइटी मेसरा, पटना, देवघर, लालपुर एक्सटेंशन, नोएडा, जयपुर और यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के 2818 विद्यार्थियों को एक-साथ डिग्रियां बांटी जाएंगी.
1365 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री
दीक्षांत समारोह में बीआईटी मेसरा के सत्र 2022-23 के कुल 1365 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जायेंगी. इनमें यूजी के 821, पीजी के 498 और पीएचडी के 46 विद्यार्थी शामिल हैं. इसके अलावा बीआईटी लालपुर एक्सटेंशन के कुल 383 (यूजी 323, पीजी 105 और पीएचडी एक), यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआईटी मेसरा के कुल 143 (डिप्लोमा के 115 और यूजी 28), ऑफ कैंपस देवघर के कुल 142, पटना के कुल 383, नोएडा के कुल 127 और जयपुर के कुल 229 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी.