रांची : बीआईटी मेसरा कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग की ओर से 7 व 8 दिसंबर को दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. यह सेमिनार लालपूर के एक्सटेंशन सेंटर के सभागार में होगा. सेमिनार का विषय ‘अंतराष्ट्रीय मशीन बुद्धिमत्ता के साथ प्रयोग (ICMIA 23)’ है. सेमिनार के सफल आयोजन को लेकर एक टीम बनाई गई है. टीम के नेतृत्व संस्थान की निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य  करेंगी. साथ ही संयोजक के रूप में डॉ पार्थ सारथी विष्णु सह संयोजक डॉ उमेश प्रसाद और डॉ सोमित्रो चक्रवर्ती को बनाया गया है.

डॉ विष्णु ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले इस सेमिनार में कई विशेषज्ञ अपने अनुभव को विभिन्न सत्र के निर्धारित समय पर विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे. सेमिनार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय छात्र शामिल होने जा रहे हैं. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन उपस्थित प्राप्त होनी है. इस प्रकार के आयोजन के होने से विश्व भर के एकेडमिक और ओधोगिक पेशेवर को एक मंच मिलेगा,. दूसरे सत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मशीन लिविंग और डीप लर्निंग के जानकारों द्वारा प्रदान की जाएगी अंतिम सत्र में चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

 

Share.
Exit mobile version