रांचीः BIT लालपूर एक्सटेंशन में ऑनलाइन कोर्स फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड मैनेजमेंट एकाउंटिंग प्रोजेक्ट का सोमवार को केंद्र की निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने उदघाटन किया. इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की इस तरह के कोर्स के आने से प्रबंधन के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी. हम उन छात्रों तक पहुंच सकने में कामयाब हो सकते हैं, जो समय के अभाव के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर सकी हो इसलिए हम इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने वाले पूरी टीम को बधाई देते हैं.
कार्यक्रम में पूरे विषय को आम विद्यार्थियों को परिचय कराते हुए प्रोग्राम के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ अविनाश सिन्हा ने बताया की मैनेजमेंट के क्षेत्र में इस प्रकार के कार्यक्रम को लाने का उद्देश्य ही आम विद्यार्थियों तक इस विषय के प्रति आकर्षण रहा है. हम इसमे कामयाब होने की कामना करते हैं. इस पूरे प्रोग्राम को तकनीकी रूप से कार्य करने प्रबंधन के छात्र युवराज सेठ की अहम भूमिका रही.