रांची। रांची एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अनामिका किस्कू की अदालत ने सरकारी आदेश और आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरोपित बिशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा को गुरुवार को बरी कर दिया है।
सुनवाई के दौरान झामुमो पार्टी के विधायक चमरा लिंडा कोर्ट के समक्ष सशरीर उपस्थित थे। इससे पूर्व मामले में विधायक के खिलाफ आरोप गठित हुआ था। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत में फैसले की तिथि गुरुवार को निर्धारित की थी।
उल्लेखनीय है कि 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान चमरा लिंडा के खिलाफ गुमला थाना में कांड संख्या 367/19 दर्ज किया गया था।