रांची: बिशप स्कूल बहू बाजार में वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छोटानागपुर डायसिस के बिशप बीबी बास्के थे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जोलजस कुजूर और एस डेविड उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के स्टूडेंट्स के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. इस दौरान सभी क्लास में अच्छे प्रतिशत लाने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. विशेष रूप से सत्र 2023-24 में बोर्ड परीक्षा में अधिक प्रतिशत लाने वाले स्टूडेंट्स. कार्यक्रम का संचालन दीपिका अभिलाषा और रोजलिन दास के द्वारा किया गया. मौके पर बिशप स्कूल के प्रिंसिपल आईए जैकब, बिशप वेस्टकॉट बॉय स्कूल नामकुम के प्रिंसिपल जे जे एडविन, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम एन जैकब, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा के प्राचार्य जे एडविन मौजूद थे.
इन्हें किया गया सम्मानित
आईसीएसई टॉपर
- राधिका कुमारी (विज्ञान)
- रणवीर पांडे (वाणिज्य)
सबजेक्ट टॉपर
- राधिका कुमारी
- निकिता नारायण
- अर्घदीप झा
- एमडी जैद
- पम्मी प्रिया
- विकास कुमार
- रणबीर पांडे
एक्सपेक्टेड आईसीएसई परीक्षा 2024 – 25 के लिए चेयरमैन पुरस्कार
- कुमारी अदिति (कक्षा 9ए)
- हर्ष तिर्की (कक्षा 9सी)
एकेडमिक शील्ड
- केनेफी हाउस
कॉक हाउस कप
- वेस्टकॉट हाउस