दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी ने लंबी बीमारी के बाद सोमवार को 77 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. बिशन सिंह बेदी बाएं हाथ के स्पिनर थे जिन्होंने 22 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी. बेदी 1967 से 1979 तक एक सक्रिय क्रिकेटर रहे. उनका जन्म 1946 में अमृतसर में हुआ था. उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट लिए. वहीं उन्होंने भारत के लिए 10 वनडे मैच भी खेले और कुल 7 विकेट हासिल किए. भारत के सबसे धाकड़ स्पिनरों में से एक माने जाने वाले बेदी भारत की स्पिन गेंदबाजी क्रांति के वास्तुकारों में से थे. उन्होंने इरापल्ली प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर और एस वेंकटराघवन के साथ मिलकर भारत की पहली वनडे जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके निधन से पूरे खेल जगत मे शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
ये भी पढ़ें: शीतला माता मंदिर पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास, नई जिम्मेदारी लिए मांगा आशीर्वाद