नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को हंगामे के बीच ‘खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक- 2023’ और ‘जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक-2023’ लोकसभा में पेश किया गया।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से जुड़े तीन विधेयक ‘जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक- 2023’, ‘जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक- 2023’ और संविधान (जम्मू एवं कश्मीर) अनुसूचित जाति आदेश (संशोधन) विधेयक- 2023 भी लोकसभा में पेश किए गए।
लोकसभा की कार्यवाही आज भी विपक्ष के मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग के चलते बाधित रही। सुबह थोड़े समय के लिए प्रश्नकाल चला और उसके बाद कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। इसके बाद 12 बजे कार्यवाही शुरू होने पर उक्त विधेयकों को पेश किया गया।