रांची: आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 11 दिसंबर को रांची नगर निगम के वार्ड नं-27 और वार्ड नं-28 में शिविर लगाया गया. जिसमें निगम द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के लिए आवेदन लिया गया. वहीं शिकायतों का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया. आवेदन लेकर आने वालों में सबसे ज्यादा बर्थ सर्टिफिकेट वाले थे. जिन्हें बर्थ सर्टिफिकेट बनाने में परेशानी आ रही है. आज निगम स्तर से दोनों शिविर में कुल मिलाकर 85 आवेदनों का निबटारा ऑन स्पॉट किया गया. इसके अलावा दोनों वार्ड में जरूरतमंद लोगों के बीच कुल 270 कंबल बांटे गए.
वहीं लोगों को बताया गया कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर वे लोग रांची नगर निगम के आफिस में जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते है. बता दे कि 12 दिसंबर को वार्ड नंबर 29 पहाड़ी मंदिर, वेलनेस सेंटर और वार्ड नंबर 30 सामुदायिक भवन में शिविर का अयोजन किया जाएगा. रांची नगर निगम सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करता है कि अपने नजदीकी वार्ड में लगने वाले शिविर में आएं और योजनाओं का लाभ उठाए. वहीं अपनी शिकायतों से निगम को अवगत कराए ताकि उनका समाधान किया जा सके.