बोकारो : पेटरवार प्रखंड स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल, रघुनाथपुरम पेटरवार प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी “नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती मनाई गयी. जैसा कि हमें ज्ञात है कि नेता जी का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा राज्य के कटक शहर में हुआ था. स्वतंत्रता आन्दोलन में अभूतपूर्व भूमिका निभानेवाले गरम-दल के महान सेनानायक नेताजी की जयंती के अवसर पर विद्यालय के निदेशक नीरज सिन्हा ने सुभाषचन्द्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. नीरज सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा देश नेताजी के समर्पण, त्याग एवं बलिदान को कभी भूला नहीं सकता. तभी तो पूरा देश इस तिथि को पराक्रम दिवस” के रूप में मनाता है. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अमर प्रसाद, कृष्ण कुमार प्रसाद, सुनील दास गुरु, अभिषेक खन्ना, अनिता प्रसाद, नीरा सहगल सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र- छात्राओं ने तस्वीर पर भाव पुष्प समर्पित कर अपनी श्रद्धा की अभिव्यकि की.
इसे भी पढ़ें: सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर डीसी ने किया माल्यार्पण, बोले- उनके आदर्शों को अपने जीवन में शामिल करें