बोकारो: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती तेनुघाट पंचायत भवन मे तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव के नेतृत्व में मनाया गया. उन्होंने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं पंचायत के सभी अगनबाड़ी सेविका व सहायिका, सहिया, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पाण्डेय, जनप्रतिनिधि सहित कई गन्यमान्य लोगों ने भाग लिया.

आजसू विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता अहिंसा के साथ-साथ स्वच्छता के भी पुजारी थे. हर व्यक्ति अपने निजी जीवन में स्वच्छता व अहिंसा को अपना ले तो महात्मा गांधी के प्रति ये सबसे बड़ी व सच्ची श्रद्धांजलि होगी. आज समाज को स्वच्छता अपनाने की जरूरत भी है.

इसे भी पढ़ें: JMM के केंद्रीय सचिव संतोष रजवार को महासचिव ने किया शो-कॉज

 

Share.
Exit mobile version