पाकुड़: जिले में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती शुक्रवार को मनाई गई. शहर के बिरसा चौक स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर डीसी मनीष कुमार ने कहा कि आज का दिन जिलावासियों के लिए महत्वपूर्ण है. आज ही के दिन 15 नवंबर 2000 को झारखंड अलग राज्य का निर्माण हुआ था. डीसी ने समस्त जिलावासियों को झारखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.
भगवान बिरसा मुण्डा के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उनका साहस, संघर्ष और मातृभूमि के प्रति समर्पण हमें अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित होने की प्रेरणा देता है. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने समाज को संगठित कर लोगों को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया।पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने आदिवासी समुदाय को जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के प्रति जागरूक किया और उन्हें अपने हक के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दी। भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से हमलोग त्याग और बलिदान की प्रेरणा ले सकते हैं. उनका जीवन पर्यंत संघर्ष की गाथा हमें जीवन मे सतत प्रयत्नशील होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.