रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में बुधवार को बिरसा मुंडा जेल म्यूजियम जाएंगे. जहां बिरसा मुंडा ने अंतिम सांस ली थी उस जगह को नमन करने के बाद कुछ पल वहीं बिताएंगे. इससे पहले मंगलवार को पूरा कैंपस रंग बिरंगी लाइट से जगमगा उठा. वहीं स्थापना दिवस को लेकर भी पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. म्यूजियम में शहीदों से जुड़ी स्मृतियां रखी गई है. इसके अलावा स्वतंत्रता के लिए आंदोलन की भी जानकारी मिलेगी. पीएम के विजिट से पहले पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कैंपस में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बता दें कि सुबह 9 बजे पीएम बिरसा मुंडा जेल म्यूजियम जाएंगे. इसके बाद भगवान बिरसा की जन्मस्थली उलिहातू में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जहां देशभर के लिए करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: क्यों चार “ए” पॉजिटिव पुलिसकर्मी की हुई खोज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारकेड में हुई इनकी तैनाती, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Share.
Exit mobile version