रांची : ईडी (प्रर्वतन निदेशालय) के अधिकारियों को एक बड़े मामले में फंसाने की पूरी साजिश जेल से रची जा रही थी. लेकिन, ऐन वक्त पर ईडी के अधिकारियों को भनक लगी और बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में छापेमारी कर दी. सूत्र बतातें है कि ईडी के अधिकारियों को पूरी साजिश रचने को लेकर बातचीत की एक ऑडियो क्लीप मिली है, जिसमें अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश और रांची पुलिस के एक अधिकारी की बातचीत है. इसमें साजिश के तहत एक महिला को तैयार किया जा रहा था. जिसमें महिला द्वारा ईडी के अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज करवाना था. हालांकि, पूरी योजना तैयार होने से पूर्व ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी कर भंडाफोड़ कर दिया.
इसे भी पढ़ें : CWC2023 : टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से हुए आउट, आईसीसी ने किया ऐलान
केंद्र सरकार को ईडी ने दी पूरे मामले की जानकारी
सूत्र बतातें है कि ईडी के अधिकारियों को जेल के अंदर से फंसाने के मामले की जानकारी केंद्र सरकार को भी दी गयी है. ईडी के अधिकारी द्वारा बीते दिनों जेल में छापेमारी करने की सिर्फ एक वजह थी. वो है सीसीटीवी फुटेज एकत्रित करना. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से स्पष्ट हो जायेगा कि रांची पुलिस के कौन अधिकारी पूरे प्रकरण में अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश का साथ दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, दूसरे अपराधी ने सिर पर मारा पत्थर, ASI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल