रांची। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बार-बार उड़ाने की धमकी मिल रही है। यह धमकी एयरपोर्ट निदेशक को फ़ोन कॉल के जरिये आ रही है। हालांकि, बार-बार उसी नंबर का इस्तेमाल धमकी देने से इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बार मिलाकर कुल तीन बार अब तक उड़ाने की धमकी दी गयी है।
बता दें, इसी फोन नंबर से गुरुवार को भी रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी। सोमवार को फोन करने वाले आरोपी ने कहा कि उसके रिश्तेदार की तबीयत खराब है। उसके एकाउंट में पैसा डाल दिया जाये। मगर, जब उस आरोपी से अकाउंट नंबर मांगा गया, तो उसने फोन काट दिया।