देवघर: शहर के श्रीकांत रोड, बेला बगान में पुलिस लाइन के सामने सुबह टहलने के दौरान एक महिला के गले से बदमाशों ने सोने का चेन छीन लिया. छिनतई की शिकार प्रेम तारा ने बताया कि घर से टहलने के लिए निकल कर मुख्य सड़क पर आई. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से 18 ग्राम का सोने का चेन छीन लिया और फरार हो गए। छिनतई के बाद महिला ने अपने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद नगर थाने को पुलिस को खबर किया गया. पुलिस मौके पर पहुंच आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों का पता चल सके.
मदद के लिए महिला चिल्लाई लेकिन कोई नहीं आया
प्रेम तारा ने बताया कि वारदात के बाद बदमाशों को पकड़ने और उनका पीछा करने के लिए वह कई बार चिल्लाई. लेकिन कोई उनकी मदद को आगे नहीं आया. जबकि कई लोग सड़क पर उस समय टहल रहे थे.