धनबादः जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ मिली है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से 10 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. बाइक चोरी की घटना को लेकर पुलिस काफी सक्रिय थी और लगातार कार्रवाई कर रही थी. उसी का नतीजा रहा कि पुलिस को यह सफलता मिली है.
बाइक चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 10 बाइक के साथ 5 बाइक चोर गिरफ्तार किये गए हैं. नकदी व मोबाइल समेत 17 पीस बाइक की चाभियां भी पुलिस ने बरामद की है. गिरफ्तार चोरों में से एक धनबाद के टुंडी का रहने वाला है. जबकि गिरफ्तार अन्य बाइक चोर जामताड़ा जिले के रहने वाले हैं. एक बाइक को छोड़कर अन्य 9 बाइक भी पुलिस ने जामताड़ा जिला से ही बरामद किया है.
एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हाल के दिनों में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और उद्भेदन करने में पुलिस काफी तत्परता के साथ काम कर रही है. बाइक चोरी करने वाले और खपाने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस काफी सक्रियता से अपना काम कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने पांच बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. साथ पुलिस ने चोरी के दस बाइक भी बरामद किये हैं. पुलिस की गठित टीम ने दो बाइक चोरों को धनबाद से गिरफ्तार किया है.
सद्दाम और फारुख दोनों चोरी की बाइक साथ पकड़े गए. सद्दाम धनबाद के टुंडी का रहने वाला है. जबकि फारुख जामताड़ा जिला का रहने वाला है. पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर सद्दाम ने अपने कई अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया.सद्दाम की निशानदेही पर एएसपी मनोज स्वर्गीयार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. एएसपी अपनी पुलिस टीम के साथ जामताड़ा रवाना हुए. जामताड़ा में पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई. पुलिस ने यहां 3 बाइक चोरों को धर दबोचा.
इनकी निशानदेही पर चोरी की नौ बाइक को पुलिस ने बरामद किया है. जामताड़ा से गिरफ्तार बाइक चोरों में 22 साल के सुतिलाल टुडू ,27 साल के सुकल बेसरा, 50 साल के शहबान मियां के नाम शामिल हैं. 8 हजार रुपए नकद और 17 बाइक की चाभियां भी पुलिस ने इनके पास से बरामद की है.