रांची: राजधानी के कोतवाली इलाके में बाइक चुरा रहे शातिर चोर फिरोज को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बाइक चोर को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल ले गई. इलाज के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रांची का शातिर बाइक चोर फिरोज, जो हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था, बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था. लेकिन इस बार चोरी करते हुए स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. किसी ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिरोज को छुड़ाया और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. इलाज के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि फिरोज एक शातिर चोर है, जो पूर्व में भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने फिरोज के पास से एक चोरी की बाइक बरामद की है. डीएसपी ने कहा कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आगे भी उसके खिलाफ निगरानी रखी जाएगी.
Also Read : अफीम की खेती पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, जानें पूरा मामला