पाकुड़: नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस पूरे मामले की जानकारी दी.थाना प्रभारी के अनुसार, पाकुड़ नगर थाना निवासी सुमित सिंह के लिखित बयान के आधार पर पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या 281/24 के तहत बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया था। घटना में काली भाषण के समीप से जेएच 16सी/0854 नंबर की बाइक और सुमित के परिचित हेमंत कुमार दे की ग्लैमर मोटरसाइकिल (जेएच 16सी 5613) की चोरी कर ली गई थी.

पुलिस ने छापामारी कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनमें अरविंद केसरी (बैंक कॉलोनी, पाकुड़), आकाश कुमार उर्फ मोनू (कूड़ापाड़ा, पाकुड़), सुजीत सरदार, रिकी शेख और प्रसनजीत सरकार शामिल हैं. ये तीनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के निवासी हैं. पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य पहले भी एम्स एक्ट सहित अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं. जमानत पर बाहर आने के बाद अरविंद और मोनू ने मिलकर बाइक चोरी का गिरोह तैयार किया और चुराई हुई बाइकों को पश्चिम बंगाल में बेचने का काम करते थे. गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर चोरी की गई लाल ग्लैमर मोटरसाइकिल और काले रंग की होंडा एसपी साइन बाइक बरामद की गई है. इस छापामारी अभियान में पुलिस निरीक्षक हरिदेव प्रसाद के साथ पुअनि अभिषेक कुमार, राहुल गुप्ता और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

 

Share.
Exit mobile version