नई दिल्ली: अमरोहा में एक स्कूल वैन पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना उस समय हुई जब तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और अचानक वैन पर फायरिंग शुरू कर दी. इस घातक वारदात के दौरान वैन में बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन सौभाग्यवश किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. वैन के चालक ने बताया कि बदमाशों ने बिना किसी चेतावनी के हमला किया. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और वैन को थाने ले जाकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की और मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, यह स्कूल एक भाजपा नेता का है. भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने स्कूल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. पुलिस ने कहा है कि वे जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने के लिए काम कर रहे हैं और इस मामले में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. मामले की जांच जारी है और सभी जानकारी एकत्र की जा रही है.