रांची : झारखंड में पलामू व गढ़वा जिले को जोड़ने वाली रमकंडा-डालटनगंज रोड पर सड़क हादसे में शनिवार को एक बाइक सवार की जान चली गई. एक अज्ञात हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हुई. दुर्घटना नावाडीह गांव के समीप क्रशर के पास तीखे मोड़ पर हुई है. हाइवा से ठोकर लगने के बाद बाइक चालक वहीं गिर गया. हादसे में सिर फटने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. खबर लिखे जाने तक अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक बाइक (JH 03AE 5318) से डाल्टेनगंज (पलामू) की ओर जा रहा था. इसी दौरान नावाडीह क्रशर से आगे तीखे मोड़ पर अज्ञात हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि शुक्रवार को भी तिनकोनिया के पास सड़क दुर्घटना में चेटे गांव निवासी माखन कोरवा का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था.
Also Read: सुबह-सुबह धांय-धांय, कारोबारी की चली गई जान