गिरिडीह। जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सोमवार की देर रात मरगोड़ा स्थित पुल पर हुई। मरने वाले की पहचान राजधनवार निवासी गोरहंद प्रसाद के रूप में की गई है।
बताया गया कि बाइक सवार व्यक्ति बेटी के विवाह के लिए बिरनी के पेशम पंचायत में रिश्ते की बात करने गए थे। इसी दौरान देर रात घर लौटते वक्त यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद बिरनी थाने के एएसआई बिपिन कुमार मौके पर पहुंचे। मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया। पुलिस ने घटना की सूचना पीड़ित परिवार को दी।