पलामू: उंटारी रोड थाने के फेकनडीह गांव के पास ईंट भट्ठा के पास मुख्य सड़क पर बुधवार को 9 बजे एक तेल टैंकर और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा नाबालिग जख्मी हो गया। इधर, घटना की सूचना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
मृतक की पहचान फेकनडीह गांव निवासी मनीष कुमार (24) के रूप में की गई। घायल नाबालिग को इलाज के लिए विश्रामपुर सीएचसी भेज दिया गया है। वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।