पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में पुलिस पीसीआर वैन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. यह घटना बीती रात जीएलए कॉलेज के समीप हुआ है. घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. गुस्साये लोगों ने गुरुवार की सुबह रेडमा चौक को जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों तरह वाहनों की लंबी कतार लग गयी.