जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है, जिसमें बर्थडे पार्टी के बाद बाइक रेस लगाते वक्त तीन दोस्तों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा खैरा-सोनो मुख्य मार्ग स्थित नरियाणा पुल पर रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि लगभग 12 बजे हुआ.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, तीन तेज रफ्तार बाइक एक-दूसरे से टकरा गईं और दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. इस हादसे में पांच युवक बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलने पर खैरा थाना की गश्ती वाहन मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा. अस्पताल में जांच के दौरान, दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन अन्य की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई.

आपस में टकरा गई दोस्तों की तीन बाइक

बताया जा रहा है कि उज्जवल का बर्थडे था और उसी अवसर पर सभी दोस्तों ने एक साथ मिलकर खाना खाया और फिर बाइक रेस लगाने के लिए खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर निकल पड़े. दुर्भाग्यवश, रेस के दौरान नरियाणा पुल के पास तीन बाइक आपस में टकरा गईं और यह हादसा घटित हुआ. घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है, और पूरा इलाका गमगीन है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार से होने वाले हादसों की गंभीरता को उजागर करती है.

मृतकों व घायलों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव के गौरव कुमार सिंह (पुत्र प्रद्युम्न सिंह), उज्जवल सिंह (पुत्र अजय कुमार सिंह) और भंडरा गांव के अंशु पांडेय (पुत्र मुन्ना पांडेय) के रूप में हुई है. यह हादसा इलाके में गहरी शोक की लहर छोड़ गया है. घायलों की पहचान केन्डीह गांव के शिवम कुमार (पुत्र त्रिपुरारी महाराज) और खैरा बाजार के सुजय पांडेय (पुत्र सुभाष पांडेय) के रूप में हुई है.

Also Read: गौतम अदाणी को केरल में बड़ा झटका, तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट के लिए जीएसटी से छूट नहीं

Share.
Exit mobile version