गढ़वा: नए वर्ष पर खुशियां मनाने का इंतजार कर रहे एक परिवार को कभी न भूलने वाला दर्द मिल गया। गढ़वा जिले के बंशीधर नगर में बुधवार की सुबह हुए सड़क हादसे में 75 वर्षीय लल्लन तिवारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ बेटे के पास नया साल मनाने आए हुए थे। इस दौरान वह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। NH 75 पर कचहरी रोड स्थित सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी चौक के पास बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।
घर में पत्नी नाश्ते पर इंतजार कर रही थी। इस दौरान पति के मौत की खबर मिली। घटना में मेराल थाना क्षेत्र के पेसका गांव निवासी रहमत अली का पुत्र ओस्तर अंसारी घायल है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लल्लन तिवारी के बेटे अशोक तिवारी ने बताया कि वह गढ़वा स्थित कचहरी रोड के पास के मकान में किराए पर रहते हैं। वह यहां बिश्रामपुर स्कूल में शिक्षक पद पर नियुक्त हैं। पिता मंगलवार को बिहार के रोहतास जिला से नया वर्ष मनाने मां के साथ गढ़वा आए थे।
बुधवार की सुबह वह घर से निकल कर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। पूरा परिवार नाश्ते पर उनका इंतजार कर रहा था। इसी बीच हादसे की सूचना मिली। बताया गया कि बीच गढ़वा की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने उसे टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। आसपास के लोगों ने घायल को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।