मेदिनीनगर: मेदिनीनगर शहर के छहमुहान पर आज बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी रूद्रानंद सरस के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में यातायात नियमों के उल्लंघन करते हुए बिना हेलमेट और बिना कागजात के 30 बाइक जब्त किये गये। यातायात पुलिस ने इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शहर थाना परिसर में पार्क कराया और चालान काटकर डीटीओ कार्यालय में भेज दिया। यातायात प्रभारी श्री सरस ने बताया कि पलामू एसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया है। जांच के दौरान लगभग 90 बाइक सवार के कागजात की जांच की गई, जिसमें 30 बिना हेलमेट पहने एवं बिना कागजात के बाइक चलाते हुए पकड़े गये। उन्होंने बताया कि वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। चेकिंग अभियान में यातायात पुलिस संतोष कुमार, जगमोहन बांद्रा, मिथिलेश सिंह, पप्पू सिंह, विक्रांत दुबे, मुकेश कुमार आदि शामिल थे।