Road Accident : बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जिले के अतरी टेउसा मानपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सीढ शिवाला के पास एक ट्रक और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे बाइक में आग लग गई और बाइक पर सवार दोनों युवकों की झुलसकर मौत हो गई. वहीं, तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. हादसा इतना भयावह था कि बाइक के टुकड़े-टुकड़े हो गए और बाइक की टंकी फट गई. वहीं, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनकर आसपास हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन बाइक की टंकी फटने से लगी भीषण आग के कारण कोई मदद नहीं कर सका. ग्रामीणों ने राहत के प्रयास किए, लेकिन तब तक दोनों युवकों की जान जा चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने पर अतरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है और एक युवक घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
तीसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
मृतकों की पहचान अतरी थाना क्षेत्र के पाली गांव के दीपक कुमार और बंधु बीघा गांव के अमरजीत कुमार के रूप में की गई है. घटना के समय बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान राजू कुमार के रूप में हुई है, जो पाली गांव का निवासी है. पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
Also Read: सीमा खंडेलवाल ने बढ़ाया झारखंड का मान, हासिल किया राष्ट्रीय एकता सम्मान