Saran (Sonepur) : बिहार के वैशाली जिले के सोनपुर निवासी राहुल श्रीवास्तव इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्हें रूस में आयोजित होने वाली वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप (5-8 अप्रैल) के लिए भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. यह सम्मान न सिर्फ राहुल के लिए, बल्कि पूरे बिहार और भारत के लिए गर्व की बात है.
राहुल श्रीवास्तव, जो पिछले 20 वर्षों से कराटे के क्षेत्र में सक्रिय हैं, ने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. 2005 में कराटे की दुनिया में कदम रखने वाले राहुल ने अपने संघर्ष और मेहनत से न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया है. राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद वह काफी खुश हैं और उनका उद्देश्य भारतीय कराटे टीम को सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना है. इससे पहले, वह कई बार बिहार कराटे टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं और उन्होंने कई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी अपनी टीम को नेतृत्व प्रदान किया है.
राहुल के पिता, जो एक किसान हैं, ने हमेशा उनके सपनों को संजीवनी दी और उनके संघर्ष को समझा. राहुल का मानना है कि कठिनाईयों और संघर्षों से ही सफलता मिलती है, और इसी वजह से उन्होंने देश-विदेश में अपने नाम का डंका बजाया. बिहार के सोनपुर से निकले इस कराटे चैंपियन के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, और पूरा राज्य उनकी इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है.
Also Read : तीन बच्चों के बाप ने पांच बच्चों की मां से की दूसरी शादी
Also Read : ट्रिपल टेस्ट पूरा न होने पर कोर्ट से मांगा जाएगा समय : मंत्री सुदिव्य सोनू
Also Read : युवक ने एक ही दिन में कर ली दो शादियां, प्रेमिका ने खोला राज
Also Read : दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2025 के अभियान का आज करेंगे आगाज