Athlete Goldi Kumari : बिहार की बेटी और अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट गोल्डी कुमारी का चयन ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ के लिए किया गया है. उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 26 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में दिया जाएगा, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें सम्मानित करेंगी. गोल्डी कुमारी बिहार के नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के सिरसी गांव की रहने वाली हैं. इस पुरस्कार की जानकारी उन्हें ई-मेल के माध्यम से दी गई, जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.
गोल्डी कुमारी की उपलब्धियां
गोल्डी कुमारी की सफलता ने हर तरफ चर्चा बटोरी है. उन्होंने 13वीं राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. गोल्डी का बचपन एक हादसे के कारण काफ़ी कठिनाइयों से भरा था, जिसमें उन्होंने अपना बायां हाथ खो दिया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खेल में उत्कृष्टता हासिल की. हाल ही में, गोल्डी ने थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा खेलों में शॉट पुट और जैवलिन थ्रो में गोल्ड और सिल्वर मेडल भी जीते हैं. उनकी कड़ी मेहनत और हिम्मत ने उन्हें खेल जगत में एक प्रेरणा बना दिया है.
सरकारी खर्च पर दिल्ली जाएंगी गोल्डी
गोल्डी कुमारी के ट्रेनर कुंदन कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गोल्डी और उनके परिवार के सदस्यों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही, गोल्डी को सरकारी नियमों के तहत इकोनॉमी क्लास में हवाई किराए की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी, ताकि वह इस महत्वपूर्ण सम्मान समारोह में भाग ले सकें.
Also Read: नीती आयोग ने बिहार के प्रस्तावों पर लगाई मुहर, इन 13 जिलों की संवर जाएगी सूरत