Joharlive Desk
जमुई। जिले के खैरा थाना क्षेत्र में केवाल फरियत्ता गांव में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के आदर्श थाना जमुई क्षेत्र के चौराहा निवासी लखन यादव की पुत्री गौरी की शादी वर्ष 2012 में केवाल फरियत्ता गांव निवासी अजय यादव के साथ हुयी थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर गौरी को प्रताड़ित किया करते थे।
देर रात इसी बात को लेकर गौरी का पति के साथ झगड़ा हुआ, जिसके बाद पति ने गौरी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने गौरी की हत्या कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद परिवार के सभी लोग फरार हैं। इस सिलसिले में मृतका के पिता ने दामाद अजय यादव एवं परिवार के अन्य सदस्यों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।