पटना : मौसम विभाग ने एक बार फिर बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के 12 जिलों में बारिश हो सकती है. साथ ही कई इलाकों में बादल भी छाए रहेंगे.

मौसम विभाग के मुताबिक 6 से 9 मई तक बिहार की राजधानी पटना, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में भी बारिश के आसार हैं. इनके प्रभाव से पटना समेत दक्षिणी हिस्सों के मौसम में बदलाव और तापमान में आंशिक गिरावट की संभावना है.

तेज गति से हवाएं चलेंगी

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नम हवा बिहार में प्रवेश करने वाली है, जिससे मौसम बदलने की पूरी संभावना है. 5 मई की शाम से कई जिलों में बादल छाये रहेंगे और नम हवा का प्रवाह रहेगा. इसके प्रभाव से नमी की मात्रा बढ़ने के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. छह मई से नौ मई तक पटना समेत राज्य के मौसम में बदलाव की संभावना है.

 

 

Share.
Exit mobile version