JoharLive Desk
सीतामढ़ी। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए ) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। दिल्ली के शाहीन बाग से लेकर लखनऊ के घंटाघर पर इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, बिहार के सीतामढ़ी में सीएए और एनआरसी को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसमें 15 लोग घायल हो गए।
दरअसल, राज्य के सीतामढ़ी जिले में एक गुट सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं दूसरा गुट इसके समर्थन में रैली निकाल रहा था। तभी दोनों गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। पुलिस ने बताया कि दोनों गुटों के बीच लात-घूंसे और लाठी-डंड़े चलने लगे जिससे इस घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं।
दोनों गुटों के बीच हुए इस झड़प के कारण इलाके में तनाव का माहौल हैं, जिसके चलते इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।