JoharLive Team
सहरसा । जिला मुख्यालय की रिफ्यूजी कॉलोनी कहरा वार्ड -06 से कुख्यात अपराधी सनोज यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली।
एसपी राकेश कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि रिफ्यूजी कॉलोनी में शनिवार देर रात व रविवार को भी छापेमारी की गई । इस छापेमारी में अपराधी सनोज यादव के घर से एक पेन पिस्टल सहित आठ हथियार व 66 राउंड से ज्यादा कारतूस, एक चार चक्के गाड़ी, दो बाइक बरामद कियेे गयेे हैंं। सनोज यादव से पूछताछ में और भी हथियार होने की जानकारी मिली । उन्होंने बताया कि सनोज यादव का आपराधिक इतिहास है और दो बार जेल भी जा चुका है। उन्होंने बताया कि दो दिन तक हुई छापेमारी में अब तक आठ हथियार और 66 से ज्यादा राउंड कारतूस बरामद कियेे गयेे हैंं। छापेमारी में एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी,सदर थाना अध्यक्ष राजमणि,बैजनाथपुर ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार,आईटी सेल प्रभारी मंगलेश कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहे।