Joharlive Desk
मधुबनी। बिहार में मधुबनी जिले के अररिया संग्राम पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी और बेटी पर तेजाब से हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि तुलापतगंज निवासी सत्यनारायण महतो का सोमवार की देर शाम पत्नी नागो देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद सत्यनारायण महतो ने पत्नी नागो देवी पर तेजाब फेंक दिया। इस दौरान सत्यनायाण ने बीच-बचाव करने आयी अपनी बेटी रानी देवी पर भी तेजाब फेंक दिया। इस घटना में मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गयी।
सूत्रों ने बताया कि घायल मां-बेटी को झंझारपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (डीएमसीएच) भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।