धनबाद : दीपावली एवं छठ के मौके पर बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए यह खबर राहत देने वाली है. वर्तमान समय में चल रही ट्रेनों में अप्रत्याशित भीड़ और लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए धनबाद रेल मंडल ने छठ के मौके पर बिहार के मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी और यूपी के गोरखपुर के लिए कुछ नई पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है जिसकी घोषणा शीघ्र की जाएगी.

धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने मीडिया को बताया कि छठ के मौके पर लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए एवं सामान्य यात्रियों की बढ़ती भीड़ से निपटने के लिए बहुत जल्द छठ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. प्राथमिकता के तौर पर मुजफ्फरपुर, गोरखपुर एवं सीतामढ़ी के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी है.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि धनबाद रेल मंडल देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाते हुए सबसे अधिक कोयला ढुलाई करने वाला डिवीजन बन गया है. टिकट चेकिंग में होने वाली अर्निंग 10% वृद्धि हुई है.

100 मिलियन टन ढुलाई का रिकार्ड भी ECR को गया है. ट्रैक पर दुर्घटना जागरूकता के कारण घटी है. लेवल क्रॉसिंग बन्द कर लिमिटेड हाइट सब वे (LHS) 15,रेल ओवर ब्रिज( ROB) 08 और 15 फुट ओवर ब्रिज FOB बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

इसे भी पढ़ें: धनबाद के मशहूर मिष्टान भंडार की मिठाई से निकले कीड़े

 

Share.
Exit mobile version