Joharlive Desk

पटना। बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीज मिले हैं। इसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। जानकारी मिल रही कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन मरीजों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार, जांच का यह सैंपल मुंगेर जिले से आया था। इसकी जानकारी आरएमआरआई के डायरेक्टर डॉ प्रदीप दास ने दी है।

  • 268 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

बता दें, कोरोना वायरस को लेकर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ा जारी किया है। सूबे में कोरोना वायरस के 275 संदिग्ध सैंपल की जांच की जा चुकी है जिसमें से 268 निगेटिव मिले थे। कोरोना वायरस से संक्रमितों में से मुंगेर निवासी एक मरीज की शनिवार को पटना एम्स में मौत हो गई थी।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि कुल 1228 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। इसके अलावा राज्य के कई ट्रांजिट प्वाइंट पर कुल 385332 यात्रियों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। विभाग ने कुल 6 बौद्धिस्ट स्थलों को लगातार सर्विलांस पर रखा है। जानकारी दी गई है कि गया और पटना एयरपोर्ट पर कुल 21620 यात्रियों की स्क्रीनिंग हुई है।

Share.
Exit mobile version