JoharLive Desk
राजगीर। बिहार के नालंदा जिले में पावापुरी थाना क्षेत्र के बकरा गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 2 पर सड़क दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बकरा गांव के निकट कल शाम दो मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग और एक अन्य राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिये बिहारशरीफ ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में दो लोगों की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव निवासी पुलिसकर्मी सुदीप कुमार और चोरसुआ गांव निवासी बसन्त कुमार के 21 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गयी है। सुदीप कुमार झारखण्ड के सरायकेला में सिपाही के तौर पर कार्यरत थे।
घायलों को पावापुरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुरेंद्र कुमार के पुत्र आशीष कुमार की हालत गंभीर देखते हुये उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है जबकि गिरीश महतो के पुत्र राकेश रोशन का इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।