Joharlive Desk
सुपौल। जिले के सदर थाना क्षेत्र में डकही घाट के निकट आज सुबह बस और कार के बीच हुयी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कार पर सवार लोग जा रहे थे तभी सुपौल-सिंघेश्वर पथ पर बस और कार के बीच सीधी टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में कार पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में एक की पहचान सुपौल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 निवासी अमित कुमार सिंह (35) के रूप में की गयी है जबकि दूसरे की पहचान नहीं की जा सकी है। घायलों को सुपौल सदर अस्पताल में भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।