Joharlive Desk

औरंगाबाद । बिहार में नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र में झरना गांव के निकट छकरबंदा पहाड़ से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और कोबरा बटालियन की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो शक्तिशाली आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद किए गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राजेश कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि नक्सली गतिविधि के सटीक इनपुट के आधार ओर आज तड़के छकरबन्दा पहाड़ पर सर्च अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में दो आईईडी बम बरामद किए गए हैं। दोनों शक्तिशाली बमों का वजन करीब आठ किलोग्राम है। उन्होंने बताया कि इसे संभवतः सुरक्षाबलों को नुकसान करने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाया गया था।

श्री सिंह ने बताया कि शक्तिशाली आईईडी की बरामदगी के बाद इस इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है और संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर नक्सलियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share.
Exit mobile version