Joharlive Desk
पटना। बिहार में मुंगेर जिले के जमालपुर निवासी एवं कोरोना वायरस से संक्रमित तबलीगी जमात के वृद्ध सदस्य के संपर्क में आने से तीन और सदस्य पॉजिटिव हो गए और इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि कल देर रात आई जांच रिपोर्ट में संक्रमित वृद्ध के संपर्क में आने से तीन और लोगों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। इन संक्रमितों में एक की उम्र 30 वर्ष, दूसरे की 36 वर्ष और तीसरे की उम्र 52 वर्ष है। इससे राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है।
इससे पूर्व 16 अप्रैल को जारी रिपोर्ट में संक्रमित वृद्ध के संपर्क में आने से नौ लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें छह माह की बच्ची, 21 वर्ष की एक युवती और 55 वर्ष का एक पुरुष तथा 40 वर्ष और 38 वर्ष के दो पुरुष, 55 वर्ष, 26 वर्ष और 20 वर्ष की तीन महिला तथा दो वर्ष की एक बच्ची शामिल हैं।
जमालपुर का यह 60 वर्षीय व्यक्ति 15 अप्रैल को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था। वह नई दिल्ली से नालन्दा, नालन्दा से शेखपुरा और अंत में शेखपुरा से मुंगेर जिले के जमालपुर पहुंचा। उसे तबलीगी जमात का सदस्य बताया जा रहा है। इस तरह जमालपुर के वृद्ध के संपर्क में आने से अबतक कुल 12 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 21 मार्च को इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले बिहार के पहले मरीज मुंगेर जिले के चौरंबा निवासी सैफ अली के संपर्क में आने से कुल 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण से कुल 14 जिले प्रभावित हैं। रविवार को एक युवक के पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद संक्रमण प्रभावित जिलों की सूचि में भोजपुर भी शामिल हो गया। कोरोना हॉटस्पॉट बने सीवान में 29 मरीज संक्रमित हुए, जिनमें से 17 ठीक हो चुके हैं। वैशाली के पहले संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
वहीं, पटना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर सात हो गई है, जिनमें से पांच स्वस्थ हो चुके हैं। गोपालगंज में तीन में से तीन, भागलपुर के एक, सारण के एक और लखीसराय की एक महिला मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुकी हैं। इस तरह गोपालगंज, भागलपुर, सारण और लखीसराय में अब कोरोना पॉजिटिव एक भी मामला नहीं बचा है।
इसी तरह नालंदा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई, जिनमें से दो स्वस्थ हो चुके हैं। बेगूसराय के नौ संक्रमित मरीजों में से एक, गया में पांच में से चार, और नवादा में तीन में से एक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, मुंगेर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जिनमें से छह ठीक हो चुके हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है। इसके अलावा बक्सर के दो पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।