JoharLive Desk

सुपौल। जिले की पुलिस ने जाली नोट और नोट छापने की मशीन के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तारी किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वीरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ निवासी रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। रौशन वीरपुर बाजार में जाली नोट भुनाने का काम करता था। उन्होंने बताया कि उसके पास से 24 हजार 500 रुपये का जाली नोट बरामद किया गया ।
श्री पोरिका ने बताया कि रौशन से पूछताछ के आधार पर पुलिस की एक टीम ने पूर्णियां जिले के बनमंखी थाना क्षेत्र से युवक विकास कुमार साह को धरदबोचा। विकास के पास से पुलिस ने दस हजार रुपये के जाली नोट के अलावा उसके घर से नोट छापने की मशीन बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रौशन ने इस धंधे में शामिल एक अन्य युवक का नाम बताया जो भागलपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव का निवासी है। पुलिस ने कल रात उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। जाली नोट के धंधेबाजों से पुलिस कड़ायी से पूछताछ कर रही है और आशंका है कि एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

Share.
Exit mobile version