जमुई। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के झाझा-किऊल रेल खंड पर आज तड़के डकैतों ने वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली।
जमुई रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भागलपुर से रांची जा रही 13403 वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन के एस-1 और एस-2 डिब्बे में अपराधियों ने रेल यात्रियों से लूट पाट की और विरोध करने पर कुछ यात्रियों की पिटायी भी कर दी। पहले से यात्री के वेश में सवार नकावपोश करीब 12 अपराधियों ने झाझा और जमुई स्टेशनों के बीच हथियार का भय दिखाकर यात्रियों से नगद , महिलाओं के जेवरात और मोबाइल फोन समेत करीब दो-तीन लाख रुपये की संपत्ति लूट ली है।
सूत्रों ने बताया कि लूटपाट के बाद भाग रहे दो लुटेरों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने धरदबोचा है। दोनों लुटेरे पिता-पुत्र बताये जाते हैं जो झाझा थाना के तेलियाडीह गांव के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर सभी अपराधी पकड़े जायेंगे। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है।